Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

24 अगस्त तक वेतन नहीं देने पर तकनीकी कर्मचारी करेंगे आंदोलन

जिले में अजमेर डिस्कॉम के सभी जीएसएस का रखरखाव करने वाली ठेका फर्म और वेतन पाने से वंचित तकनीकी कर्मचारियों में खासी ठन गई है। इस मामले को लेकर ठेकेदार और डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता और विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के बीच चर्चा हुई।

इसमें ठेकेदार ने ये बताया कि उसने अप्रैल और मई का वेतन ठेका कर्मचारियों के खाते में जमा करवा दिया है और शेष माह का वेतन 24 अगस्त तक बैंक खातों में जमा करवा देगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में तकनीकी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष भगवतीलाल डिंडोर के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today