सोशल मीडिया पर मंगलवार को 7 सितंबर काे हाेने वाली कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) स्थगित हाेने का नोटिफिकेशन वायरल हाे रहा था। इससे स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति पैदा हाे गई। यह नोटिफिकेशन जब भास्कर के पास पहुंचा ताे हमने पूर्व में जारी ऐसे ही नोटिफिकेशन से मिलान किया। दाेनाें में सिर्फ परीक्षा तिथि का बदलाव था।
इस तरह का कोई नोटिफिकेशन कन्सोर्टियम की अधिकृत वेबसाइट पर भी नहीं था। इस पर कन्सोर्टियम फॉर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार से बात कि ताे वे भी चौंक गए, उन्होंने भास्कर से उस नोटिफिकेशन की कॉपी मांगी और कुछ ही देर में अधिकृत वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी कि क्लेट 7 सितंबर काे ही हाेगी।
वायरल झूठ
क्लैट 7 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
फैक्ट नोटिफिकेशन
लॉ यूनिवर्सिटी ने देर शाम अपनी अधिकृत वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया। इसमें बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल नोटिफिकेशन झूठा है। क्लेट कन्सोर्टियम नेे ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। स्टूडेंट असमंजस में ना पड़े और परीक्षा की तैयारी करें। परीक्षा निर्धारित 7 सितंबर 2020 को दोपहर दाे से शाम चार बजे ही हाेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today