दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसईपी के घटक के तहत टास्क फोर्स कमेटी की बैठक नप सभागार में आयोजित की गई। बैठक में स्वरोजगार ऋण के बारे में सभी को जानकारी दी गई। जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक ने बताया कि योजना के एसईपी घटक के तहत स्वरोजगार ऋण के लिए कुल 80 आवेदकों ने आवेदन किया जिसमें से टास्क फोर्स कमेटी ने 45 आवेदकों का ऋण स्वीकृत कर बैंकों को प्रेषित किया।
बैठक में 10 आवेदक अनुपस्थित थे, जबकि 15 आवेदन निरस्त किए गए। कमेटी से स्वीकृत सभी आवेदनों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में आयुक्त दीपक चौहान, जिला अग्रणी प्रबंधक केएन शर्मा, अतिरिक्त जिला अग्रणी प्रबंधक मोहित सिसोदिया, जिला उद्योग महाप्रबंधक सीएम गुप्ता, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ोदा बीएन गुप्ता, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक हजारीलाल, जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, रामेन्द्र शर्मा एवं सामुदायिक संगठक सीताराम शर्मा आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today