कस्बा के व्यापारी सोमनाथ शर्मा से 20 लाख की फिरौती के लिए बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को नीमराना में प्रोपर्टी का काम कर चुके बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की ढोहर ने टिप दी थी। ढोहर ने उसे कहा कि शर्मा मालदार पार्टी है। इसके बाद लादेन ने व्यापारी को हिसार के हांसी से फोन पर धमकियां दी थी।
जहां वह पपला से बचने के लिए फरारी काट रहा था। सेवर जेल से लाए गए हार्डकोर अपराधी लादेन ने पुलिस से पूछताछ में ये खुलासे किए हैं। थानाधिकारी हरदयाल यादव ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश लादेन ने ने बताया कि विक्की ढोहर ने करीब तीन साल नीमराना के प्रॉपर्टी डीलरों के साथ काम किया था। उसी ने ही व्यापारी सोमनाथ शर्मा का नंबर लादेन को दिया व कहा कि मालदार पार्टी है। अच्छा पैसा मिलेगा। इसके बाद लादेन ने 20 लाख रुपए की फिरौती के लिए व्यापारी को हांसी (हिसार) से फोन पर धमकी दी थी। विक्की ने कई व्यापारियों के नंबर भी दिए थे।
गोकुलपुर की डेयरी में आग लादेन ने लगवाई थी
इनके अलावा गोकुलपुर गांव में भी दूध डेयरी पर संदीप उर्फ फकरु से पैसे मांगे थे। उसे शक था कि संदीप हिस्ट्रीशीटर जसराम गुर्जर का करीबी है। संदीप द्वारा पैसे नहीं देने पर हरियाणा के लड़के भेजकर दुग्ध डेयरी गोकुलपुर में गाड़ियों में आग लगवा दी थी। बहरोड़ विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े बहरोड थाने का हिस्ट्रीशीटर एवं जैनपुर गांव निवासी जसराम गुर्जर उर्फ जसिया को मारने के लिए जैनपुर गांव निवासी मामराज गुर्जर उर्फ राजेंद्र गुर्जर व बनवारी लाल को कारतूस एवं हथियार उसी ने उपलब्ध कराए थे।
पपला का लिंक भी सामने आया
पूछताछ में लादेन ने खुलासा किया है कि विक्की ढोहर हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू का दोस्त भी है। उसी ने लादेन को चीकू से मिलवाया। इसके बाद चीकू की गैंग में काम किया था। चीकू से दोस्ती एवं जसराम गुर्जर हत्याकांड के चलते पपला गुर्जर उससे नाराज था। वह सुपारी लेकर उसकी हत्या करना चाहता था। इसके चलते वह वह हांसी, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल से लेकर भूटान तक फरारी काटकर आया। बहरोड़ पुलिस ने हैदराबाद से उसे गिरफ्तार किया था। पपला का लिंक सामने आने के बाद पुलिस ने नीमराना थाने को छावनी में बदल दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today