Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 19 अगस्त 2020

जोधपुर आईआईटी में बनेगा इनोवेशन हब

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हब बनेगा। इसके लिए केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 115 करोड़ रु. का फंड देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह फंड नेशनल मिशन ऑन इंटरडिपिप्लेनरी साइबर फिजिकल सिस्टम के तहत मिला है। इस फंड से आईआईटी जोधपुर में इनोवेशन हब ऑन कंप्यूटर विजन एंड ऑगमेंटेड एंड वर्चुअल रियलिटी स्थापित होगा। जोधपुर के अलावा देशभर में कुल 25 टेक्नोलॉजी हब स्थापित किए जाने हैं।


आईआईटी की ओर से इस हब को आईहब दृष्टि नाम दिया गया है। इस हब में रिसर्च वर्क होगा, जिसके लिए पांच अलग-अलग विषयों का भी चयन कर लिया गया है। आईआईटी के डायरेक्टर व हब के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. शांतनु चौधरी ने बताया कि भारत एवं विदेशाें के एकेडमिक एवं इंडस्ट्रीयल साझेदाराें के साथ प्राॅडक्ट्स एवं प्राेसेस पर रिसर्च, ट्रांसलेशन किया जाएगा।

यह स्टार्टअप इकाेसिस्टम्स काे मदद देगा। अपस्किलिंग एवं रीस्किलिंग प्राेग्राम्स संचालन करेगा। साथ ही संबंधित क्षेत्राें में टेक्नाेलाॅजी इंटरवेंशन काे सक्षम करने के इरादे से कार्य करेगा। हब के लक्ष्याें के लिए कार्य करने वाले फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्च स्काॅलर्स, डेवलपर्स एवं वैज्ञानिकाें की टीमाें की मेजबानी भी की जाएगी।

इस हब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. मयंक वत्स ने बताया कि यह हब स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं बनाएगा जो कि राष्ट्रीय जरुरतों को पूरा करेंगे। पांच साल के समय में तकनीकी आविष्कारों, कंप्यूटर विजन तथा एगमेंटेड रियलिटी एवं वर्चुअल रियलिटी की एंकरिंग एजेंसी बनेगा।

इन पांच विषयों पर होगा काम
डिपेंडेबल कंप्यूटर विजन फॉर ऑटोनाेमस सिस्टम

इसके तहत कैमरा बेस्ड वर्क रिसर्च वर्क किए जाएंगे। जैसे सिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, गाड़ियों में कैमरे से मॉनिटरिंग, साइबर सिक्यूरिटी व इसी प्रकार के इश्यू से जुड़े रिसर्च वर्क।
बायो एंड मेडिकल इमेजिंग फॉर हैल्थकेयर

इसके तहत एक्सरे, रेडियोग्राफी व मेडिकल के अन्य पहलुओं से जुड़ी रिसर्च होगी। जैसे रेडियोलाॅजी का कार्य काफी है, लेकिन संसाधन कम, इस लोड को कम कैसे किया जा सकता है अादि।
इंटेलीजेंट मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म फॉर डिजिटल लर्निंग

ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ी रिसर्च इत्यादि। जैसे कोविड में एजुकेशन व अन्य कार्य भी ऑनलाइन हो रहे है। ऐसे में स्केनिंग, ऑनलाइन क्लास, सर्चिंग फ्रॉम वीडियो आदि से जुड़ी रिसर्च।
कंप्यूटर विजन एंड एआर-वीआर फॉर इंडस्ट्री 4.0

इंडस्ट्री के डवलपमेंट के लिए रिसर्च कैसे प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है। ऑटोमेटिक विजन बेस्ड सिक्यूरिटी, प्रोडक्शन व प्रोडक्शन प्रोसेस को आसान करने जैसे कुछ विषयों से जुड़ी रिसर्च।
एआई ड्राइवन ऑगमेंटेड एंड वर्चुअल रियलिटी एप्लिकेशन

वर्चुअल से जुड़ी कई रिसर्च इस सब्जेक्ट के तहत की जाएंगी। जैसे वर्चुअल टूर्स, किसी भी स्थान अथवा वस्तु का पुराने स्वरूप से जुड़ा वर्चुअल रूप व इससे जुड़ी कई रिसर्च।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today