Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 19 अगस्त 2020

देचू में बेकाबू ट्रक बस और पोल को टक्कर मार पेट्रोल पंप में घुसा, बड़ा हादसा टला

मेगा हाइवे पर चलता एक बेकाबू ट्रक मंगलवार को बस को टक्कर मार पेट्रोल पंप में जा घुसा। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि ट्रक पंप शेड के पोल से टकराकर बंद हो गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार हादसा पीलवा रोड के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ। यहां जोधपुर की तरफ से आ रहा ट्रक पहले बस से टकराया। फिर विद्युत पोल को तोड़ डिवाइडर को क्रॉस करते हुए पेट्रोल पंप में जा घुसा।

गनीमत रही कि उस समय पेट्रोल पंप के निकट कोई मौजूद नहीं था और न ही कोई वाहन निकल रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर से बस का आगे वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा। बिजली खंभा तोड़ने से सप्लाई बंद हो गई।

मुख्य आरक्षी किसनाराम खिलेरी ने बताया कि नवलसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी सौभाना जिला बीकानेर हाल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मैनेजर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ट्रक ड्राइवर ने व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पंप में घुसा दिया। इससे पंप की मशीनें, डिवाइडर और छत को क्षतिग्रस्त कर दिया। जांच एएसआई कानाराम करेंगे। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Uncontrolled truck bus and pole collided in petrol pump in Dechu, big accident averted