आईजी विनीता ठाकुर ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस थाना परिसर में स्वागत कक्ष व बाल मित्र कक्ष का फीता काटकर उदृघाटन किया। इसके बाद दोनों कक्षों का अवलोकन किया। स्वागत कक्ष व बाल मित्र कक्ष में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके बाद मोबाइल अवेर्नेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति संरक्षण का संकल्प देने के लिए थाना परिसर में पौधरोपण किया। आईजी विनीता ठाकुर ने कहा कि बच्चों को सहज माहौल मिले, इसके लिए बाल मित्र कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। परिवादी को अनुकूल माहौल देने के लिए स्वागत कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान एसपी जय यादव से चर्चा की।
पौधों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी के साथ ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान एसपी जय यादव, अतिरिक्त एसपी गणपति महावर, डीएसपी मनोज सामरिया, थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया, कैलाशचंद्र सोनी सदर, शिक्षा विभाग से दुष्यंत पंड्या, जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रतिनिधि, किशोर न्याय बोर्ड से राजू खटीक, बाल कल्याण समिति से भरत भट्ट, यूनिसेफ से सिन्धु बेनुजित, श्रम विभाग से प्रतिनिधि, सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक हरीश चंदेरिया, नवीन रावल, योगेश त्रिवेदी मौजूद रहे। मोबाइल जागरुकता वैन : गांव -गांव जाकर करेगा जागरुक सेव द चिल्ड्रन संस्थान के सहायक प्रबंधक हरीश चंदेरिया ने बताया कि यह वैन गांव गांव तक जाकर बालश्रम की रोकथाम के लिए जागरूक करेगी।
शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं श्रम विभाग के सहयोग लिया जाएगा।
अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा गांव स्तर पर जाकर रणनीति के तहत समुदाय से संपर्क एवं सहायता प्रदान की जाएगी। सेव द चिल्ड्रन एवं पीडो संस्थान बाल श्रम निवारण के लिए प्रयासरत है। अभियान के पहले चरण में शिक्षा से वंचित एवं बालश्रम में लिप्त 70 बच्चों की पहचान की गई है।
आगे भी इसी तरह से बच्चो की पहचान की जाएगी। स्कूल खुलने पर बच्चो को प्रोत्साहित करके पुनः स्कूल से जोड़ा जाएगा। उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ प्रदान करवाया जाएगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today