Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

टेलिकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल व आरएसएलडीसी के बीच एमओयू

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) और टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए गुरुवार को एमओयू हुआ। इस मौके पर आरएसएलडीसी के चेयरमैन नीरज के पवन, आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक बिष्णु चरण मल्लिक, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के जनरल मैनेजर सुधीर कुमार जैन मौजूद थे।
मलिक ने बताया कि निगम इस समय बेरोजगार युवाओं को उच्च स्तर का कौशल प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस वजह से अब अलग-अलग सेक्टर में बेरोजगार युवाओं को चिन्हित करके पहले उन्हें काम पर रखा जाएगा। इस एमओयू के तहत टेलीकॉम सेक्टर में मौजूद अलग-अलग कार्य क्षेत्रों के हिसाब से युवाओं को चिन्हित किया जाएगा। उसके बाद टेलीकॉम सेक्टर की डिमांड के हिसाब से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। काउंसिल की ओर से युवाओं को टेलीकॉम सेक्टर में ही नौकरी भी दिलवाई जाएगी।

चेयरमैन नीरज के पवन ने बताया कि कोरोना की वजह से बहुत से युवाओं का रोजगार चला गया। इस मुश्किल समय में हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today