Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

दिगम्बर जैन समाज के पर्यूषण महापर्व 23 से

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व की धूम अब पूरे यौवन पर हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां मंदिरों में केवल लाभार्थी परिवारों द्वारा ही भगवान का प्रक्षाल्य, केसर पूजा, फूल पूजा के कार्यक्रम, स्नात्र पूजा का आयोजन किया जा रहा हैं तो वहीं रात्रि में मंदिरों में केवल सांकेतिक आरती उतारी जाती हैं, जबकि अपने अपने इलाकों में धर्म प्रेमी भजनों के जरिए प्रभु भक्ति की धूम में डूबे हुए हैं। देर रात्रि तक डाण्डिया नृत्य व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। पर्यूषण पर्व के छठे दिन भी विविध धार्मिक कार्यक्रम घाटी स्थित गंभीरा पाश्र्वनाथ मंदिर, केशरियाजी मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर, फौज का बड़ला स्थित शांतिनाथ मंदिर, माणक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर, ओटा स्थित नेमिनाथ मंदिर, जैन सोसायटी स्थित संभवनाथ मंदिर में विविध कार्यक्रम हुए।

इधर, दिगंबर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व रविवार से प्रारम्भ होंगे। इसको लेकर शहर के घाटी स्थित नेमिनाथ मल्लिनाथ मंदिर, फौज का बड़ला स्थित उण्डा मंदिर, घुमटा बाजार, उदय विलास मार्ग पर स्थित केशरियाजी मंदिर, सुरपुर स्थित मंदिर, मुख्य डाकघर के पास स्थित मुनि सुव्रतनाथ स्वामी मंदिर, महावीर नगर स्थित महावीर जैन चैत्यालय, प्रगति नगर एवं हाउसिंग बोर्ड स्थित मंदिरों में पर्यूषण महापर्व को लेकर विशेष साज सज्जा व साफ सफाई की जा रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today