Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

ग्राम सभाओं में नशा करने वालों का चिन्हिकरण होगा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशक एवं शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशन में कलक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में नशा मुक्त अभियान की कार्यशाला हुई। कार्यशाला काे एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान एवं सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता में हुई।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अशोक शर्मा ने योजना की जानकारी देते हुए देश के 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।

राजस्थान के समस्त जिलों में इस अभियान को 15 अगस्त से 31 मार्च 2021 तक चलाया जाएगा। कलक्टर की अध्यक्षता में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, आबकारी विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग किया जाना है।

सेवानिवृत तहसीलदार रमेशचन्द्र शर्मा ने भी ग्राम स्तर पर ग्राम सभाओं में नशा करने वालों का चिन्हीकरण कर उन्हें शपथ पत्र एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का सुझाव दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drug addicts will be identified in gram sabhas