Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

बच्चों को अब मिड-डे मील के अलावा ब्रेकफास्ट भी मिलेगा

सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को मिड-डे मील के अलावा ब्रेकफास्ट भी दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति (इनईपी) के तहत शिक्षा के स्तर को सुधारने के प्रयासों के अन्तर्गत अब बच्चों को मिड-डे मील के अलावा ब्रेकफास्ट देने की सिफारिश की गई है। इसके पीछे मानना है कि बच्चों को सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट देने से उनका मानसिक विकास तेजी से होगा।
नई शिक्षा नीति में कहा गया है कि अगर बच्चों को सही डाइट नही मिले एवं वह बीमार हो तो उनकी पढाई पर इसका सीधा असर पड़ता है। ऐसे में बच्चों की स्वास्थ्य व पोषण (हैल्थ व न्यूटीशन) का खास ख्याल रखा जाएगा। इन सभी पहलुओं काे देखते हुए टेड सोशल वर्कर, काउंसलर व कम्यूनिटी को स्कूलिंग सिस्टम से जोडने की तैयारी की जा रही है। मानिटरिंग के लिए हैल्थ कार्ड भी जारी होगें।
नई शिक्षा नीति के मुताबिक जहां बच्चों को गर्म खाना पहुंचाना संभव नही है। ऐसे स्थानों पर हेल्दी मील जैसे-मूंगफली, चना-गुड़ व फलों का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी स्कूलों के बच्चों काे नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होगा। इसके अलावा स्कूलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण की सुविधा होगी। इसकी मानिटरिंग के लिए हैल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे।