Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 19 अगस्त 2020

समय के साथ बदलती हैं समाज की चुनौतियां : प्राे. मुजम्मिल

एमडीएस यूनिवर्सिटी में सशक्त राष्ट्र निर्माण में नवीन शिक्षा नीति की भूमिका विषय पर आयाेजित वेबिनार का मंगलवार काे दूसरा दिन था। मुख्य अतिथि प्राेफेसर माेहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि किसी भी देश के भाग्य का निर्माण उसकी कक्षाओं में होता है, इसीलिए इसे सुदृढ़ करने के लिए नई शिक्षा नीति में पहल की गई है। वेबिनार में मुख्य वक्ता डॉ नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि शुरू में शिक्षा विद्यार्थी के मानसिक विकास तक ही सीमित थी, जबकि शिक्षा व्यक्ति के समग्र विकास के लिए होनी चाहिए।

पूर्व राज्य सभा सांसद ओंकार सिंह लखावत ने कहा नई शिक्षा नीति में प्राइमरी शिक्षा मातृभाषा में देने का प्रावधान किया गया है, यह एक क्रांतिकारी पहल साबित होगी। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कैलाश सोडानी ने कहा कि शिक्षा नीति की बुनियाद में ही सशक्त राष्ट्र निर्माण, आत्मनिर्भर भारत, एक बात भारत श्रेष्ठ भारत और आधुनिक भारत की संकल्पना निहित रही थी। एमडीएसयू के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने अतिथियाें का स्वागत किया। वेबिनार संयाेजक प्राेफेसर अरविंद पारीक ने अाभार व्यक्त किया। संचालन आयाेजन सचिव डाॅ. राजू शर्मा ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today