Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 19 अगस्त 2020

राजकीय कार्यालयों के लिए करें भूमि आरक्षित

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के राजस्व अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न राजकीय कार्यालयों के लिए भूमि की आवश्यकता होती है। इसके लिए जिले के समस्त ग्रामों में राजकीय कार्यालयों की भविष्य में आवश्यकताओं को देखते हुए भूमि आरक्षित की जाएगी। वर्तमान में उपलब्ध आरक्षित योग्य भूमि का चिह्नीकरण किया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर इसे राजकीय कार्यालयों के लिए आरक्षित किया जाएगा।