आदर्श नगर साकेत काॅलाेनी खड्डा बस्ती में निगम की आवासीय याेजना में अधिकारियाें ने बुधवार काे सात भूखंडाें काे नीलाम किया है। पांच भूखंड़ाें की नीलामी में निगम काे सात कराेड़ रुपए का राजस्व मिला है। भूखंड 181 वर्ग मीटर से 285 वर्गमीटर के थे। भूखंड की नीलामी 60 प्रति वर्ग मीटर से 66 हजार प्रति वर्ग मीटर के आधार पर शुरू की गई थी। उधर, खड्डा बस्ती विकास समिति के लाेगाें ने नीलामी पर विराेध जताया है।
स्थानीय लाेगाें ने जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की है। साथ ही वहां पर बने 50 फीसदी भूखंडाें काे रियायती दराें में देने की मांग की है। खड्डा बस्ती विकास समिति के महामंत्री वसीम कुरैशी ने बताया कि पुराने रहवासियाें के पुनर्वास के नाम पर राशि लेकर धाेखाधड़ी की गई है। काेर्ट ने निगम से खाली कराई गई जमीन का ऑक्शन प्लान मांगा था और वहां पर रहने वाले लाेगाें काे ऑक्शन में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे।
लेकिन निगम के अधिकारियाें ने अभी तक काेर्ट का ना ताे ऑक्शन प्लान भेजा है और ना ही लाेगाें काे भूखंड आवंटित किए है। जबकि निगम के अधिकारियाें ने जयसिंहपुरा खाेर में ऐसी जगह भूखंड दे दिए। जाे जमीन पहले से ग्रीन बेल्ट में है। ऐसे में लाेगाें काे प्लाट के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today