Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

सास के निधन पर किराएदार नर्सिंग कर्मचारी राजगढ़ गईं पीछे से जेवरात व नकदी चोरी

शहर के नया बास चैंबर रोड स्थित एक मकान में चोरी की वारदात हो गई। वारदात के समय मकान बंद था। किराएदार नर्सिंग कर्मचारी अपने गांव घर गई हुई थी। संभवत: चोरी शनिवार रात या रविवार को हुई। क्योंकि रविवार रात को घर के सामने रहने वाले एक किराएदार ने मकान के ताले टूटे देख सूचना की थी।
मकान मालिक राजाराम छापरवाल पुत्र रामनारायण मुंबई रहते हैं। मकान में सरकारी नर्सिंग कर्मचारी रेणु चौधरी रहती हैं। वह 18 अगस्त को सास के निधन के चलते सुबह पांच बजे राजगढ़ रवाना हो गई। पीछे से वारदात हो गई। रेणु ने बताया कि वह मकान में नीचे रहती है। तीन कमरों में एक के ताला लगा हुआ था, जबकि दो कमरों में ताला नहीं था।

चोरों ने उसके कमरे से दो सोने के कान के झूमके, तीन जोड़ी चांदी पायल, दो सोने के नाक के कांटे व करीब 15 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। इधर, मकान मालिक की परिजन मुरली मूंदड़ा की पत्नी संगीता ने बताया कि ऊपर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। पूरे सामान व नुकसान का आंकलन तो उनके आने के बाद ही होगा।

जहां तक उन्हें बताया कि उसमें काफी चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, अलग-अलग नोटों की गड्‌डी के करीब 80 हजार रुपए चोरी हो गए। चोरों ने सभी आलमारी-गोदरेज को तोड़ दी। वे मकान के बाहर के मुख्य गेट के ताले को तोड़कर अंदर घूसे। मकान के सामने रहने वाले एक किराएदार ने सबसे पहले नर्सिंग कर्मचारी को ताला टूटे होने की सूचना दी।

सूचना पर रेणु ने संगीता को मकान संभालकर आने के लिए कहा। रविवार रात को भाजपा नगर अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, किराणा मर्चेंट एसोसिएशन के महामंत्री पंकज घासोलिया सहित पुलिस मौके पर पहंुचकर देखा तो ताले टूटे हुए मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today