Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

एनईईटी जेईई पर राज्य सरकार कर रही है सियासत: भदेल

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विद्यार्थियों के प्रति दाेहरा चरित्र अपना रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत केंद्र मे एनईईटी जेईई पर सियासत कर रहे है और प्रदेश मे बीएसटीसी का आयोजन कर रहे है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई/नीट की परीक्षा पर कांग्रेस की अन्तरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के इशारे पर सियासत की जा रही है।

केंद्र सरकार को यह सलाह दी जा रही है की व उच्चतम न्यायालय मे परीक्षा को निरस्त कराने की अपील दायर करे और वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं 6 लाख परीक्षार्थियों वाली प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा(बीएसटीसी) की परीक्षा 31 अगस्त 2020 को करवाने जा रहे हैं। एनईईटी और जेईई के परीक्षार्थी प्रदेश में डेढ़ लाख हैं। बीएससीटी के विद्यार्थियों की संख्या इससे चार गुना अधिक है । पूर्व मे भी राजस्थान सरकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आयोजित कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today