श्रम विभाग के दफ्तर पर इन दिनाें दोपहर में भोजनावकाश के दाैरान ताला लगा दिया जाता है। इससे फरियाद लेकर आने वाले लाेगाें काे परेशानी हाे रही है।
अधिकारी दोपहर के वक्त खाना खाने के बहाने कार्यालय के मुख्य द्वारा पर ताला लगवा देते हैं जाे करीब डेढ़ घंटे बंद रहता है।
इस दौरान गेट पर तैनात कर्मचारी से जब कार्यालय में आने वाले लोग गेट खोलने की बात करते हैं या कोई सवाल करते हैं तो वह उनसे बेहद बदतमीजी से बात करता है और बाहर ही इंतजार करने की बात कहता है।
परेशान श्रमिक कई बार अधिकारी से मिले बिना ही लौट जाते हैं। संबंधित अधिकारी से बात की गई तो वह कार्यालय के गेट को बंद कर खाना खाने की बात को सही ठहरा रहे हैं। गौरतलब है कि शहर के श्रमिक कार्यालय में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से श्रमिक अपने विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं। ऐसे में मुख्य गेट पर ताला खुलने के इंतजार में उन्हें देर तक इंतजार
करना पड़ता है।
इनका कहना है
कार्यालय का गेट बंद लंच समय में बंद किया गया था, ताकि कोई आए ना। कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यालय के मुख्य गेट पर एक कर्मचारी को लगा रखा है जो कार्यालय आने वाले लोगों की जांच करता है। वह खाना खाने जब गया होगा तो बंद कर दिया होगा।
सुनील कुमार यादव, श्रम कल्याण अधिकारी, ब्यावर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today