देश के नामी मेडिकल शिक्षा संस्थानों की सूची में शामिल जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट इन मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी (जिपमेर) की ओर से बीएससी नर्सिंग तथा पैरा मेडिकल कोर्सेज सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू कर दी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट www.jipmer.edu.in पर आवेदन किए जा सकते हैं।
कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिपमेर बीएससी नर्सिंग, बीएससी कार्डियक टेक्नोलॉजी, बीएससी एनस्थेसिआ टेक्नोलॉजी, बीएससी डायलिसिस टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी इन ब्लड बैंकिंग, बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियाेडायग्नाेसिस, बीएससी इन न्यूरो टेक्नोलॉजी, बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी समेत कई काेर्सेज की प्रवेश परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड पर 22 सितंबर को 21 शहरों में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी ही है। 100 प्रश्नों का पेपर होगा, जिसमें 20 फिजिक्स, 20 केमेस्ट्री, 40 बायोलॉजी, 10 अंग्रेजी, 10 लॉजिकल एवं क्वांटटेटिव रीजनिंग (तर्कशक्ति) बेस्ड रहेंगे। आवेदन करने का शुल्क सामान्य, सामान्य ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग का 1500 रुपए तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति का 1200 रुपए रहेगा जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है। विशेष योग्यजन को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा है। आवेदन पत्र के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2020 है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today