Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 26 अगस्त 2020

न्यायालय परिसर में तुलसी के पौधों का किया वितरण

न्यायालय परिसर में बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र अभिभाषक संघ गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी के 151 पौधों का वितरण किया गया। बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र के संयोजक एडवोकेट संजय कुमार मीणा व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए।

इससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके। साथ ही पेड़ पौधे की सभी ने देखभाल की शपथ ली। इस अवसर पर एडवोकेट, योगेश शर्मा, गोविंद पाराशर, तन्मय श्रीवास्तव, संतोष जाटव, गिर्राज सोनी, राजेश शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, सीताराम अग्रवाल, नवीन शर्मा पूर्व पीपी, एडवोकेट सत्यभान सिंह, घनश्याम सिंह, एडवोकेट हुकम गुर्जर, एडवोकेट फारुख खान, गोविंद कटारा, मनीष अग्रवाल सहित विभिन्न अधिवक्ताओं ने तुलसी के पौधे लिए अपने घर पर लगाने के लिए और कार्यक्रम में सहयोग किया। साथ ही कहा कि तुलसी का पौधा हर घर में होनी चाहिए। यह एक उपयोगी है। जो हर प्रकार की दवा सहित अन्य रोगों के इलाज में मददगार साबित होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of Tulsi plants in the court premises