Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 अगस्त 2020

दो गांवों के लोगों ने किया सिरयाणी जीएसएस का घेराव, एईएन से उलझे

गांव गूगलकोटा एवं सिरयाणी के कुछ प्रभाग की विद्युत सप्लाई लाइन शाहजहांपुर जीएसएस से हटाकर सिरयाणी फीडर से जोड़ने के विरोध में शनिवार को गूगलकोटा एवं सिरयाणी के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनकी सप्लाई को पुनः शाहजहांपुर से जोड़ने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता गजानंद निभोरिया से ग्रामीणों की तीखी तकरार हुई।

ग्रामीण रोहिताश यादव, सांवरमल, राकेश यादव, सत्यवीर, थावरमल, नीरज सिंह, ने कहा कि पहले उनके गांव को 70 वर्षों से शाहजहांपुर फीडर से जोड रखा था लेकिन एक पखवाड़े पहले निगम द्वारा उनके गांव को सिरयाणी फीडर से जोड़ दिया गया है। जिसके चलते बार बार ट्रिपिंग होती है और ब्रेकर खराब होने के कारण भीषण बारिश एवं उमस में भी लाइट नहीं आने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने एक सप्ताह के अंदर उनके गांव को पुनः शाहजहांपुर फीडर से नहीं जोड़ने पर रोड जाम एवं आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, निगम अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण लुपिंग कर विद्युत चोरी करते थे जो की फीडर बदलते ही बंद हो गई है। निगम द्वारा ब्लॉक स्तर पर फीडरों का वेरिफिकेशन करवाने के बाद ही फीडरों को विभाजित किया है जिसके अच्छे परिणाम भी विभाग को मिले हैं। ट्रिपिंग या कही ब्रेकर खराब है तो कर्मचारी को भेज उन्हें ठीक करवाया जायेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People from two villages besiege Siriyani GSS, entangled with AEN