Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 अगस्त 2020

प्रतिनिधि संवाद और ब्रह्मज्योति का जल्द होगा लोकार्पण

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सभी ब्राह्मण समाजों के प्रतिनिधियों के संवाद और सम्पर्क कार्यक्रम जल्द किया जाएगा।
30 अगस्त को महासभा पदाधिकारियों और समाजजनों के साथ डिजिटल चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्व वागड़ की महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ धर्म-कर्म-आध्यात्म आदि उपयोगी जानकारियों के समावेश युक्त ब्रह्मज्योति का लोकार्पण सितम्बर में होगा। महासभा जिलाध्यक्ष चंदूलाल उपाध्याय ने बताया कि ब्राह्मण प्रतिनिधियो के संवाद, सम्पर्क की प्रतिनिधि सभा का आयोजन अगस्त में करने का प्रस्ताव था परन्तु कोरोना समस्या के चलते सरकार व चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर इसे आगे बढ़ाया गया हैं और समाजजनों के साथ चर्चा कर नई तारीख की घोषणा की जायेगी। वहीं संयुक्त मंत्री जुगलकिशोर जोशी ने बताया कि अध्यक्ष चंदूलाल उपाध्याय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ध्रुवशंकर जोशी, वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्पेंद्र पण्डया, सुधीर चैबीसा, शंकरलाल त्रिवेदी, इन्द्र शंकर झा, नवीन पण्डया, प्रमुख महामंत्री महेश पण्डया, प्रचार महामंत्री विजयकृष्ण वैष्णव, संगठन महामंत्री हरेन्द्र पाठक, संगठन मंत्री त्रयंबकेश्वर ठाकोर ने समाजजनों से आग्रह किया कि विश्व, देश, प्रदेश व क्षेत्र कोरोना संकट से प्रभावित हैं अतः इससे बचाव हेतु महासभा जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, विभिन्न समाजों के अध्यक्ष, उपशाखा प्रतिनिधि व समाजजन सरकार, जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की एडवाईजरी का पालन करें व अन्य को इसके लिये प्रेरित करें तथा सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने हर संम्भव सहयोग करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today