ऑनलाइन ठग गिराेह के शातिर ने खुद काे सेना का हवलदार बता कर एक काराेबारी काे झांसे में लिया और उसके खाते से करीब एक लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। कुंदन नगर निवासी महेश तोषनीवाल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
सेनिटाइजर का आर्डर देने के नाम पर ठगी
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार 26 अगस्त काे सुबह कुंदन नगर निवासी महेश तोषनीवाल के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन काॅल आया था। काॅल करने वाले ने खुद काे सेना का हवलदार बताते हुए परिचय दिया था। उसने कहा कि बड़ी मात्रा में उसे सेनिटाइजर की जरूरत है, वह आर्डर के लिए लिंक भेज रहा हूं उसे रिसीव करे और फोन पर आने वाले ओटीपी नंबर की जानकारी दें।
तोषनीवाल सेनिटाइजर का बड़ा ऑर्डर मिलने के लालच में फंस गया और ओटीपी नंबर शेयर कर दिए। इसके बाद बाद उसके खाते से 4 बार में 19,999 रुपए तथा दो बार में 9,995 रुपए निकल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today