Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

सूचना केंद्र में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी

शाेधार्थियाें, विद्यार्थियाें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले औैर पढ़ने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। स्मार्ट सिटी याेजना के तहत सूचना केंद्र की वर्षाें पुरानी लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। 34 लाख रुपए खर्च कर इस लाइब्रेरी काे अत्याधुनिक बनाया जाएगा। सूचना केंद्र के इस लाइब्रेरी में 2 लाख ऑनलाइन पुस्तकें, 20 हजार किताबें पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा रीडिंग रूम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व यूनिक आईडी जैसी फैसेलिटी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पाठक अपने घर पर उपलब्ध कंप्यूटर, लैपटाप पर भी ऑनलाइन डिजिटल लाइब्रेरी की पुस्तकें व अखबार प्राप्त कर सकेंगे।

24 लाख रुपए होंगे खर्च
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से स्थापित होने वाली डिजिटल लाइब्रेरी पर 34 लाख से अधिक की लागत आएगी। इसके लिए वर्तमान में उपलब्ध लगभग 20 हजार पुस्तकों का भी डिजिटल कैटलॉग बनाया जाएगा।

लाइब्रेरी में होंगी ये सुविधाएं

2 लाख ऑनलाइन किताबें : लाइब्रेरी में 14 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। ये एक सर्वर के माध्यम से संचालित होंगे। इस सेटअप से ऑनलाइन अखबार, पुस्तकें औैर जर्नल्स देख सकेंगे।
रीडिंग रूम : 40 व्यक्तियों के बैठकर अध्ययन करने के लिए रीडिंग रूम बनाया जाएगा।
यूनिक आईडी मिलेगी : प्रत्येक पाठक के लिए यूनिक आईडी जनरेट होगी।

अध्ययन करने की समयावधि अधिकतम 2 घंटे के लिए होगी।

पहचान पत्र मिलेगा : रीडिंग रूम एरीया, कम्प्यूटर कैटलॉग एरिया और न्यूजपेपर रीडिंग एरिया के लिए पहचान पत्र एक वर्ष के लिए होगा।
ऑडियो, वीडियो और एनीमेशन फॉर्मेट में हाेंगी पुस्तकें : आईटी प्लेटफार्म वेबपोर्टल 500 ई कोर्सेज को भी कवर करने के लिए सक्षम होगा। इनमें एनसीईआरटी, सीबीएससी के 10 से 12 तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम, अभियांत्रिकी, मेडिकल, कला, वाणिज्य, विज्ञान की पाठ्यसामग्री, एनटीएसई, एआईईईई, आईआईटी, जेईई, संघ लोक सेवा आयोग, प्रशासनिक सेवा, रेलवे, बैंक, एनडीए, यूजीसी, सीसेट, गेट औैर सीए आदि की सामग्री भी उपलब्ध रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Digital library will be built in information center