Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

प्लाज्मा डोनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए सेल का गठन

मिशन जीवन रक्षाः मेरा जीवन मेरी रक्षा के तहत प्लाज्मा डोनेशन को प्रोत्साहित करने एवं सुचारू संचालन के लिए सेल का गठन कर सेेल में प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत इस सेल की प्रभारी अधिकारी एडीएम सिटी प्रथम सीमा कविया होगी।
प्रशिक्षु आईएएस ललित गोयल, एमडीएम के प्रो. एवं ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. जीसी मीणा तथा सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा सह प्रभारी होंगे। इस सेल द्वारा जोधपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों का डाटाबेस तैयार करने एवं विश्लेषण कर प्लाज्मा डोनेशन के योग्य व्यक्तियों को चिह्नित कर उन व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
एम्स जोधपुर एवं डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज में प्लाज्मा डोनेशन से संबंधित गतिविधियों का प्रोत्साहन एवं सफल संचालन करवाना, आईईसी गतिविधियां एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क कर प्लाज्मा डोनेशन संबंधित गतिविधियों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।