Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

एक मकान और चार दुकानें सीज

नगर निगम प्रशासन ने लंबे अर्से के बाद गुरुवार काे शहर में सीजिंग की कार्रवाई की। बिना मानचित्र के अवैध निर्माण के खिलाफ निगम ने गुरुवार काे एक मकान और पांच दुकानाें पर नाेटिस चस्पा करके वहां टीनशेड लगा दिए। यहां पर अब आगामी आदेशों तक कार्रवाई नहीं हाे सकेगी। तीन जगह कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम के लाव लश्कर काे देख आमजन अचंभित हाे गए। निगम की टीम के साथ पुलिस का जाप्ता और सफाई कर्मियाें की टाेली सहित निगम के हर विभाग का अधिकारी कार्रवाई में शामिल था। तमाशबीनाें की जगह इन लाेगाें की संख्या अधिक नजर आ रही थी।

ये थे टीम में शामिल
टीम में उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता, सचिव पवन मीणा, असेसर पुरुषोत्तम पंवार, सहायक अभियंता रमेश चाैधरी, पिंकी सिंघाड़िया, योगेंद्र शेखावत, सत्यनारायण बाेहरा सहित पुलिस लाइन, आदर्श नगर और रामगंज थाने का जाप्ता माैजूद था।

निगम दल ने इन स्थानों पर की कार्रवाई

  • नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि बालूपुरा राेड जैन मंदिर की गली में स्वीकृत मानचित्र जी प्लस वन के विपरीत पीछे सेटबैक कवर करके लिफ्ट बना ली थी। बालकनी निकालने के साथ भूखंडाें पर एक-एक करके निर्माण किया जा रहा था। निर्माणकर्ता सचिन व अंकुर चाैहान काे 22 जून और 21 जुलाई काे नाेटिस जारी किया गया था।
  • ब्यावर राेड पुलिया के नीचे बिना स्वीकृति एक दुकान का निर्माण कर लिया था। निर्माणकर्ता नवीन काे भी 22 जून और 18 जुलाई काे नाेटिस जारी किया गया था।
  • एचएमटी के सामने निर्माणकर्ता लक्ष्मण ने बिना स्वीकृति के 3 दुकानाें का निर्माण सेटबैक कवर करते हुए कर लिया था। निर्माणकर्ता काे 16 जून और 21 जुलाई काे नाेटिस जारी किया था। इसके बावजूद यहां निर्माण जारी रहा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A house and four shops