गांव जैतासर में भूमि विवाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खेत की बिजाई का कार्य रुकवाया है। थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि कस्बे के आडसर बास निवासी जगदीश राठी ने जैतासर निवासी ओमप्रकाश नाई के खिलाफ दर्ज करवाए मुकदमे में आरोप लगाया है कि उनके संयुक्त खातेदारी खेत में न्यायालय द्वारा यथास्थिति का आदेश दिया हुआ है लेकिन आरोपी लगातार उनकी सींव को नुकसान पहुंचाता रहता है।
आरोपी ने 13 अगस्त को उसके खेत में प्रवेश कर ट्रैक्टर लेकर बुवाई शुरू कर दी। आरोपी ने उसकी सींव को भी नुकसान पहुंचाया और खेत में बने मकान का दरवाजा, खिड़की भी तोड़कर ले गया। जगदीश की परिवाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर खेत में बुवाई रुकवा दी है। वहीं दूसरी और मामले में आरोपी जैतासर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश नाई ने इसे राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई बताते हुए कांग्रेसी नेताओं के दबाव के कारण झूठे मामले दर्ज करवाने का आरोप लगाया है।