बीएसएफ और नारकाेटिक ब्यूराे की अजमेर की टीम ने बुधवार रात नेशनल हाईवे पर नशे उपयाेग हाेने वाली प्रतिबंधित घटक की 1 लाख 5 हजार 200 गाेलियां बरामद कर ट्रक चालक काे गिरफ्तार किया है। एनसीबी (नारकाेटिक कंट्राेल ब्यूराे) की टीम ने अजमेर में आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह पहली बार है जब बीएसएफ और एनसीबी की टीम ने इस क्षेत्र में नशे के खिलाफ संयुक्त रूप से माेर्चा खाेला है। संयुक्त टीम ने जाेधपुर जिले के बाप तहसील के साेतिना थाना क्षेत्र के गांव मानेवड़ा निवासी 35 वर्षीय अर्जुनराम उर्फ पप्पूराम पुत्र बक्सासिंह काे नशीली गाेलियाें के साथ गिरफ्तार किया है।
बाप तहसील के एक होटल में ट्रक में रखे गए थे थैले, चालक काे 10 हजार रुपए दिए, अबाेहर बाईपास पर देनी थी डिलीवरी
मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी अजमेर काे उनके मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक जाेधपुर हाेते हुए पंजाब जा रहा है। उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद एनसीबी ने ट्रक के बारे में बीएसएफ की गुप्तचर शाखा श्रीगंगानगर के अधिकारियाें से संपर्क किया। बीएसएफ की जी ब्रांच ने तुरंत एनसीबी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संदिग्ध ट्रक की पहचान करने काे जाल बिछाया।
बीएसएफ जी ब्रांच के अधिकारियाें की दाे टीमें डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र नागल के नेतृत्व में गठित की गईं। एक टीम ने नेतेवाला के पास टाेल प्लाजा पर नाकेबंदी की। दूसरी टीम काे सूरतगढ़ बाईपास पर निगरानी में लगाया गया। बीएसएफ अधिकारियाें ने संदिग्ध ट्रक काे नाथांवाला से कालूवाला के बीच राेड पर गुरुद्वारा के पास रुकवाकर तलाशी ली। इसमें आरोपी के पास ट्रक के कैबिन में छुपाए गए दाे थैले मिले। इनकाे खाेला
ताे इसमें प्रतिबंधित घटक की एक लाख 5 हजार 2 साै गाेलियां मिलीं। आराेपी ट्रक चालक ने बीएसएफ और एनसीबी की हिरासत में पूछताछ में बताया कि उसे उक्त दाेनाें थैले पंजाब के अबाेहर कस्बे में बाईपास पर किसी काे डिलीवर करने थे। ये दाेनाें थैले उसे बाप तहसील में एक
हाेटल में किसी ने अबाेहर पहुंचाने के लिए ट्रक के कैबिन में रखवाए थे। इसके बदले उसे 10 हजार रुपए किराया देना तय हुअा था। यह रकम उसे अबाेहर पहुंचकर थैले डिलीवर करने वाले ने देनी थी। अाराेपी ने पूछताछ में बताया कि उसे नहीं पता था कि थैलाें में क्या है। लेकिन इस बात का अनुमान था कि काेई कीमती सामान ही है। जिसके बदले में 10 हजार रुपए किराया दिया जा रहा है। हालांकि एनसीबी अजमेर अाैर बीएसएफ गुप्तचर शाखा के अधिकारी आरोपी द्वारा दी जा रही जानकारी पर भराेसा नहीं है। आरोपी के बारे में छानबीन जा रही है, ताकि इस मामले में आगे कार्रवाई की जा सके।
बरामद नशीली गाेलियाें की कीमत 8 लाख के करीब, बाजार में बिकती हैं दाे से चार गुना रेट पर
बरामद नशीली गाेलियाें की कीमत 8 लाख के करीब, बाजार में बिकती हैं दाे से चार गुना रेट पर: एनसीबी और बीएसएफ का अनुमान है कि उक्त एनडीपीएस घटक की प्रतिबंधित 105200 गाेलियाें की कीमत करीब 8.5 लाख रुपए है। एक बाॅक्स में 250 गाेलियां यानी 25 रैपर हाेते हैं। बाॅक्स काे 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की कीमत पर डिमांड के हिसाब से बेचकर माेटा मुनाफा कमाते हैं। पंजाब में सभी तरह के नशे प्रतिबंधित हैं। इसलिए नशीली गाेलियाें की कीमत खरीदार की दिलचस्पी पर मनमाने तरीके से तय हाेती है।
जहां से नशीली गाेेलियाें के बैग रखे, चालक भी वहीं का, इसलिए संदेह के घेरे में
पकड़े गए ट्रक में जायका ब्रांड का रिफाइंड तेल के टीन गुजरात के गांधीधाम से पंजाब ले जाए रहे थे। इसे फाजिल्का में किसी व्यापारी के यहां उतारना था। अाराेपी खुद बाप तहसील का निवासी है। उसने संयुक्त टीम काे बताया है कि उक्त बैग उसकाे बाप में किसी ने अबाेहर पहुंचाने काे दिए थे। आराेपी के गृहनगर से उक्त काॅरियर बिना यह जानकारी लिए कि इन बैग में क्या भरा है,10 हजार रुपए किराया तय कर ले जाने की घटना से चालक संदेह के घेरे में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today