खेलो इंडिया मल्लखंभ एकेडमी में प्रवेश के लिए सलेक्शन ट्रायल 7 से 15 सितंबर तक सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक काली बगीची चौराहा जैन टिम्बर कैंपस स्थित मल्लखंभ एकेडमी पर होगा। एकेडमी के निदेशक डॉ. रमेश इंदौलिया ने बताया किें प्रवेश के लिए 370 आवेदन प्राप्त हुए हैं, प्राप्त आवेदनों में से कुल 100 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ी को अपनी खेल गणवेश टी शर्ट, नेकर, सपोटर, कछनी में आएं। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से अपने मुंह पर मास्क आवश्यक रूप से लगा कर आएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए चयन ट्रायल के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को ध्यान में रखें। ]
ट्रायल में आते वक्त खिलाड़ी हो सके तो अकेले ही आएं, साथ में अभिभावक नहीं आए तो बेहतर होगा, ट्रायल के वक्त अभिभावकों को एकेडमी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
रोल नंबर के आधार पर तारीखवार होगा चयन ट्रायल
एकेडमी निदेशक डॉ. रमेश इंदौलिया ने बताया कि चयन ट्रायल एकेडमी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को दिए गए रौल नंबर के आधार पर तारीख वायज लिया जाएगा। शुरूआत बालक वर्ग का चयन ट्रायल होगा, जिसमें 7 सितंबर को रोल नंबर 1 से 40 तक के बालक ट्रायल में शामिल हो सकेंगे।
इसी प्रकार 8 सितंबर को रौल नंबर 41 से 80 तक, 9 सितंबर को 81 से 120 तक, 10 सितंबर को 121 से 160 तक, 11 सितंबर को 161 से 200 तक, 12 सितंबर को 201 से 240 तक, 14 सितंबर को रौल नंबर 241 से 306 रौल नंबर के बालक ट्रायल में शामिल हो सकेंगे।
वहीं 15 सितंबर को बालिका वर्ग का चयन ट्रायल लिया जाएगा, इस दिन रौल नंबर 1 से 64 तक की खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपनी ट्रायल की तय तारीख को सुबह 10 बजे एकेडमी पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।