Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 6 सितंबर 2020

कामां कस्बे में अतिक्रमण हटाए, 6 दुकानदारों के चालान भी काटे गए

नगरपालिका एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा शनिवार शाम को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया और छह दुकानदारों के चालान भी काटे गए। अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कामां नगरपालिका से पंचायत समिति, बस स्टैंड, दिल्ली बाईपास चौराहे तक दुकानदारों ने दोनों अपनी दुकानों के आगे फड लगाकर अस्थाई अतिक्रमण कर लिए थे जिससे आवागमन मे परेशानी हो रही थी।

रोजाना जाम के हालात पैदा हो रहे थे। इस पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया। शनिवार को नगर पालिका, पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण हटवा दिए। उनका सामान भी जब्त किया गया और 6 दुकानदारों के चालान भी काट का जुर्माना वसूला किया गया।