Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 6 सितंबर 2020

विवाहिता को फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश, मामला दर्ज

गांव मडौली में ससुरालजनों द्वारा दहेज में दो लाख रुपए के की मांग को लेकर एक विवाहिता को फांसी लगाकर जान से मारने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी है कि समय रहते यदि उसकी बड़ी बहिन को पता नहीं चलता तो उसकी जान भी जा सकती थी। विवाहिता को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना को लेकर पीहर पक्ष ने बेटी ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। रुदावल थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गांव मोलोनी थाना हलैना निवासी राजेन्द्र पुत्र भैरोंसिंह गुर्जर ने दर्ज कराए मामले में कहा है कि उसकी दो पुत्री रजनेश व वीनेश की शादी गांव मडौली निवासी रामजीत सिंह गुर्जर के पुत्र पुष्पेन्द्र व कुलदीप के साथ हुई थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार दान दहेज व 2 लाख 41 हजार रुपए नकद दिए।

शादी के बाद दहेज में दो लाख रुपए की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के कुलदीप, रामजीतसिंह, एदला, मीरा, प्रियंका, नेपालसिंह ने बेटियों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इन्होंने गुरूवार देर शाम को पीहर से दो लाख रुपए लाने का उलाहना देते हुए पुत्री वीनेश को कमरे में बंद कर दिया और गले में फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया।

बडी पुत्री रजनेश को पता चला तो उसने शोर-शराबा कर दिया। जिससे मौके पर काफी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए। जिन्होंने वीनेश को बचाया। पुत्री वीनेश को गंभीर हालत में उपचार के लिए भरतपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पुत्री वीनेश को चिकित्सालय में देखने गए तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। अगर घटना के बारे में किसी को बताया या फिर पुलिस में बयान दिए तो तुझे जान से मार देंगे। जिससे वीनेश भयभीत है।