Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 6 सितंबर 2020

लाॅकडाउन नहीं है लेकिन हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें तभी कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा : गहलोत

लाॅकडाउन नहीं है लेकिन हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें तभी कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा : गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में लाॅकडाउन नहीं है, लेकिन आमजन को लाॅकडाउन की तरह व्यवहार करते हुए पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है तभी कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा। हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना, सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

उन्हें बताया जाए कि कोविड-19 से बचने के लिए उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। गहलोत शनिवार को कोरोना सक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना में लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है।

कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए संक्रमण से बचाव के उपायों पर अधिक फोकस करना होगा। कहा कि राज्य सरकार अस्पतालों में सुविधाओं एवं दवाइयों की कोई कमी नहीं आने देगी लेकिन कोरोना के खिलाफ इस जंग में जीत के लिए समाज के प्रतिष्ठित लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ, जनप्रतिनिधियों आदि को आगे आकर आमजन को हेल्थ प्रोटोकाॅल का पालना करने के लिए जागरूक करना होगा।

गहलोत ने कहा कि कोविड संक्रमण में लोगों का जीवन बचाने में ऑक्सीजन की उपलब्धता काफी महत्वपूर्ण है। जिला स्तर के अस्पतालों एवं कोविड मरीजों का इलाज कर रहे अन्य चिकित्सालयों के चिकित्सकाें को ट्रीटमेन्ट प्रोटोकाॅल के बारे में प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया।

15 सितंबर को विशेषज्ञ चिकित्सक आमजन से होंगे रूबरू
सीएम ने कहा कि 15 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आमजन को सोशल मीडिया सहित विभिन्न मीडिया माध्यमों से रूबरू होकर इस महामारी की गंभीरता एवं इससे बचने के उपायों के बारे में बताया जाएगा। जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न दलों के नेताओं से भी चर्चा कर सभा एवं समारोह के आयोजन नहीं करने। भीड़ इकट्ठी नहीं करने के बारे में उनसे अपील की जाएगी।