पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के ढाई साल पुराने एक प्रकरण में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने बुधवार काे आरोपी पति काे 10 साल के कारावास की सजा सुनाई। पीड़िता सलमा ने 28 फरवरी, 2018 काे एमजी अस्पताल में इलाज के दौरान मोखिक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था 27 फरवरी काे उसने पति फरीद खान के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दी थी।
लेकिन दाेनाें में राजीनामा हाे गया। फरीद ने भराेसा दिया था कि अागे से वह काेई गलती नहीं करेगा। घटना के दिन सुबह दाेनाें बच्चों के स्कूल जाने के बाद वह मकान के सामने नाली साफ कर रही थी। फरीद जाे कि रात काे घर पर नहीं था, स्कूटी लेकर अाया। जिसे देखकर उसने मकान के भीतर जाकर दरवाजा बंद कर दिया।
लेकिन फरीद ने कहा कि उसे कुछ नहीं करना है उसे सिर्फ उसकी वर्दी चाहिए। इस पर सलमा के दरवाजा खाेलते ही फरीद ने जाेर से धक्का दियाऔर चाकू मारने बढ़ा। सलमा ने बचाव की कोशिश की लेकिन उसके दाहिने हाथ में चाकू लगा। इस पर सलमा वहां से खुद काे बचाते हुए भागी, लेकिन रास्ते में वह गिर गई।
पीछा कर रहा फरीद वहां अा पहुंचा अाैर सलमा के पेट में चाकू से वार कर दिया। सलमा बेहोश हाे गई। अपरलाेक अभियोजक शाहिद खान पठान ने बताया कि काेर्ट ने अभियुक्त फरीद खान काे दोषसिद्ध पाया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप सूत्रकार ने अभियुक्त काे 10 साल का कारावास और 2 साल के कारावास से दंडित किया। फरीद डाक विभाग में संविदा पर कार्यरत था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today