उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को एसडीएम अर्पिता सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 13 प्रकरणों पर चर्चा कर इनमें से 7 का निस्तारण किया गया। अपात्र होने के बावजूद बीपीएल योजना का लाभ लेने के मामले में एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आराेपी काे नाेटिस जारी कर 29805 रुपए वसूली राशि जमा करवाने के आदेश दिए। अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आगामी बैठक से पूर्व कार्यवाही कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
एडवाेकेट मनोहर लाल गर्ग नगर पालिका से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें आराेप लगाया कि पवन कुमार पुत्र भगवानाराम अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 2 के पास दो आवासीय भूखंड हैं। दाेनाें पक्के निर्मित हैं। इनका साइज 1128 वर्ग फुट है। आराेप लगाया था कि इसके बावजूद पवन कुमार बीपीएल योजना का लाभ उठा रहा है। आराेपी ने याेजना के तहत करीब 11 क्विंटल गेहूं सस्ती दर पर ले लिया।
एसडीएम ने पवन कुमार को वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। पवन कुमार ने माह अप्रैल 2016 से अब तक कुल 10 क्विंटल 95 किलोग्राम गेहूं प्राप्त किया। जिसकी कुल राशि 29565 और 4 किलो दाल जिसकी राशि 240 रुपए बनती है। इस प्रकार कुल 29805 रुपए वसूल किए जाएंगे। यह राशि15 सितंबर 2020 तक जमा करवानी हाेगी वरना का समय उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विद्युत निगम व वन विभाग से संबंधित एक-एक प्रकरण का निस्तारण किया गया। पंचायत समिति रायसिंहनगर के चार प्रकरणाें का निस्तारण किया है।
इधर...सादुलशहर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में 14 प्रकरण आए चार का माैके पर ही किया निस्तारण
स्थानीय पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयाेजन किया गया। जनसुनवाई में 14 प्रकरणाें काे रखा गया। जिसमें से सतर्कता समिति के चार प्रकरणों में से दो प्रकरणों का निस्तारण कर किया तथा शेष प्रकरण अगली सुनवाई में रखे जाएंगे।
जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, नायब तहसीलदार मोनिका बंसल, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लक्ष्य सिंह, थाना प्रभारी बलवंत राम, लालगढ़ थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव, पंचायत समिति अधिकारी जगवीर रमाणा, भंवर सिंह सिन्हा सहित ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
नायब तहसीलदार मोनिका बंसल ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान 14 प्रकरण आए थे। जिसमें से चार प्रकरण सतर्कता समिति के भी थे। इस दौरान किसानों के खराब हुए नरमे की फसल, इंतकाल व बरसात होने से मकान गिरने सहित आदि प्रकरण जनसुनवाई में आए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today