Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

जयपुर में रोगी 11451, सबसे ज्यादा 4000 एक्टिव केस भी यहीं, फिर भी ‘सीरो’ सर्वे नहीं, दिल्ली तीसरी बार करा रहा

(सुरेन्द्र स्वामी) कोरोना रोकने के लिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पंजाब, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल में ‘सीरो सर्वे’ कराया जा रहा है, लेकिन जयपुर में संक्रमितों की संख्या 11451 होने और प्रदेश के सबसे ज्यादा 4000 एक्टिव मरीज भी यहीं होने के बावजूद यह सर्वे एक बार भी नहीं कराया गया है। दिल्ली में ताे एक सितंबर से तीसरा सीराे सर्वे शुरू भी हाे चुका है। लेकिन जयपुर में संक्रमिताें की बढ़ती संख्या के बाजवूद यह सर्वे नहीं कराने से सवाल उठ रहे हैं।

इस सर्वे के जरिये इस बात का पता लगाया जाता है कि कोरोना के खिलाफ किस तरह एंटीबॉडी डवलप हो रही है और उनके विकसित होने की दर क्या है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलोजी की विभागाध्यक्ष डॉ. नित्या व्यास कहती हैं कि सीरो सर्वे के तहत ब्लड सैंपल लेकर आधे घंटे में ही हर्ड इम्यूनिटी का पता कर लिया जाता है।

एसएमएस के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि अगर किसी में संक्रमित होने के बाद भी लक्षण नहीं दिखते तो ऐसे लोगों में 5 से 8 दिन में एंटीबॉडी बनने लगती है। सीरो सर्वे में एंटीबॉडी की जांच कर पता लगाया जाता है कि किस-किस क्षेत्र और कितनी आबादी के लोगों में कोरोना हुआ।

जयपुर में 2 माह में पूरा हो सकता है सीराे सर्वे
चारदीवारी समेत जयपुर शहर में पुराने परिसीमन के अनुसार 150 वार्डों के हिसाब से दो माह में इस सर्वे काे पूरा कराया जा सकता है। तब तक इस राेग की वैक्सीन भी आने की संभावना है। एेसे में कोरोना संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

दिल्ली में दो बार हो चुका, सर्वे के ये फायदे

1. दिल्ली में पहला सीरो सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच हुअा। इस दाैरान 21,387 नमूने लिए गए। इनकी जांच के दौरान 22.86 फीसदी लोगों में कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित मिली।

2. दिल्ली में दूसरा सर्वे 1 से 7 अगस्त के बीच हुआ। इसमें 15 हजार नमूने लिए गए। सर्वे में सामने आया कि महिलाओं (32.2%) के बीच एंटीबॉडीज का प्रचलन पुरुषों (28.3%) की तुलना में अधिक है। 18 साल से कम आयु के लोगों में एंटीबॉडी का प्रसार 34.7% व 18-50 साल की उम्र के बीच 28.5 फीसदी रहा।

अधिकारी बाेले-जरूरत हाेगी ताे जयपुर में भी कराएंगे यह सर्वे

^ संक्रमण फैलने व एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे शहरों में किए जा रहे सीरो सर्वे के आधार, जांच रिपोर्ट एवं परिणाम की जानकारी लेंगे।
-डॉ.आर.एस.छिंपी, कार्यवाहक निदेशक (जन स्वास्थ्य)

^इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली द्वारा डीएमआरसी जोधपुर के सहयोग से राजसमंद, दौसा व जालौर में यह सर्वे हो रहा है। विशेषज्ञों की राय लेकर जरूरी होने पर जयपुर व जोधपुर में करवाएंगे।
-डॉ.रवि शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य)

पर्यटन- आरटीडीसी के 20 कर्मचारी पॉजिटिव, पर्यटन भवन 2 दिन के लिए बंद
आरटीडीसी में दाे चरणाें में हुई जांच में 20 अधिकारी-कर्मचारी काेराेना पाॅजिटिव मिले हैं। इसके बाद पूरे पर्यटन विभाग के ऑफिस को 2 दिन के लिए बंद करने का निर्णय किया गया है। अब यह ऑफिस गुरुवार व शुक्रवार को बंद रहेगा, जबकि शनिवार-रविवार को सरकारी अवकाश है। ऐसे में चार दिन ऑफिस नहीं खुलेगा। अनलाॅक की प्रक्रिया के बाद यह पहला विभाग है, जिसको फिर से पूरी तरह लॉक किया गया है।

आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक सुभाष महरिया ने कहा कि इस दौरान वर्क फ्रॉम होम रहेगा। बिना मंजूरी कर्मचारी हेड क्वार्टर नहीं छोड़ सकेंगे। उधर, सरकारी बिजली वितरण कंपनियों के मुख्यालय विद्युत भवन में कोरोना का खौफ बढ़ गया है। विद्युत भवन व हीरापुरा पावर हाउस सहित अन्य दफ्तरों में कोरोना संक्रमित आला अफसर व कर्मचारियों की संख्या बढ़ गई है। राजस्थान बिजली उत्पादन कंपनी के सीएमडी पी. रमेश पॉजिटिव आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर. बच्चे का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।