Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

करंट से लाइनमैन की मौत के मामले की जांच की मांग

बाड़मेर | जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के बैनर तले कार्मिकों ने डिस्कॉम एसई को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि 1 सितंबर को जोरानाड़ा जीएसएस से जुड़े 11 केवी फीडर में आए फाल्ट का ठीक करते हुए विभागीय कार्मिक राम प्रताप चौहान तकनीकी हैल्पर की मौत हो गई थी।

उसे दस दिन पहले ही इस फीडर पर पदस्थापित किया था। सिंगल पोल से डबल फीडर की सप्लाई हो रही है, जिन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। जबकि इसको लेकर चीफ इंजीनियर ने पहले से ही आदेश जारी कर दिए हैं, फिर भी अलग नहीं किया जा रहा है। वृत पर प्रत्येक माह में सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने एवं सेफ्टी किट उपलब्ध कराने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand to investigate the case of lineman's death from current