14 सितंबर काे हाेने वाली नीट परीक्षा के परीक्षार्थी रोडवेज की बसाें में नि:शुल्क सफर कर सकेंगे। परीक्षा के लिए प्रदेश के अलग-अलग शहराें में परीक्षा सेंटर पर जाने वाले विद्यार्थियों काे अपने साथ प्रवेश पत्र रखना हाेगा। प्रवेश पत्र की परिचालक जांच करने के बाद ही नि:शुल्क टिकट जारी करेंगे। राेडवेज के एमडी नवीन जैन ने इस मामले में प्रदेश के सभी डिपाे के मुख्य प्रबंधकों काे सरकार के आदेशों की प्रति जारी की है।
इन आदेशों के तहत नीट परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी रोडवेज की बसाें में 12 से 14 सितंबर तक रोडवेज की साधारण, एक्सप्रेस बसों में परीक्षा केन्द्र आने और वापस जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। परीक्षार्थियों काे थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करने और हैंड सेनिटाइज्ड करने के निर्देश दिए गए हैं।