लाॅकडाउन के दाैरान दुकानाें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ व्यापार संगठनाें ने विराेध का बिगुल फूंक रखा था, लेकिन मंगलवार काे दाेनाें पक्षाें में सहमति बन गई। छह सितंबर तक के लाॅकडाउन के दाैरान दाेपहर 12 से शाम 5 बजे तक शहर के सभी बाजार खाेलने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है। यह निर्णय मंगलवार देर शाम काे कलेक्टर उज्ज्वल राठाैड़ व व्यापार संगठनाें के प्रतिनिधियाें के बीच हुई मीटिंग में हुआ है।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कलेक्टर राठौड़ के साथ दो बार हुई वार्ता के बाद आम सहमति से यह निर्णय हुआ है। अब बुधवार से शहर के समस्त बाजार दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
आवश्यक सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, काका हरविंदर सिंह, सुरेंद्र गोयल विचित्र, अनिमेष जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, सचिव यश मालवीय, व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी और हाड़ाैती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला भी मौजूद थे।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण काे लेकर प्रशासन ने 6 सितंबर तक लाॅक डाउन लगाया है। इसका व्यापारियाें ने विराेध करते हुए कहा था कि वे पाबंदियाें की पालना नहीं करते हुए दुकानें खाेलेंगे। क्रांति जैन ने कहा कि हमें भी काेराेना संक्रमण काे लेकर चिंता है, लेकिन व्यापार काे भी ठप हाेने से बचाना है।
जेईई की परीक्षा काे देखते हुए कलेक्टर ने किराना, होटल, रेस्टोरेंट, व्यवसाय को मंगलवार से खोल दिया था, जो उनकी सकारात्मक सोच को दर्शाता है। महासंघ ने सभी 150 व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से अपील की है कि वे कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें और सावधानी एवं सतर्कता बरतें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today