Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 2 सितंबर 2020

6 साल पहले सीएचसी के क्वार्टर हो चुके जर्जर, चिकित्सा और पीडब्ल्यूडी नहीं दे रहे है ध्यान

गनोड़ा तहसील मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसके पुराने और जर्जर हो चुके क्वार्टर दो विभागों की लापरवाही के चलते अभी भी अपनी बदहाल स्थिति में हैं। गनोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसों पुराने क्वार्टर काफी जर्जर और पुराने हो चुके हैं।
आलम यह है कि इन कमरों की दीवारों पर काई की दीवार बन गई है और इनकी छतों पर पौधे उग आए हैं। तत्कालीन सीएमएचओ एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता की लापरवाही के चलते इन क्वार्टरों को अभी तक नहीं गिराया गया है जबकि 6 साल पहले इन क्वार्टरों को जर्जर एवं नकारा घोषित कर दिया गया है।

यह भवन जर्जर और पुराने हो चुके हैं इसलिए इनके कभी भी अचानक गिर जाने का डर बना हुआ है। जर्जर हो चुके इन क्वार्टर को लेकर तत्कालीन सीएमएचओ एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता के बीच लेटर बाजी का खेल 2 साल तक चला।

इन दो सालों में दोनों ही विभाग केवल एक दूसरे को लेटर लिखते रहे, लेकिन समाधान को लेकर कुछ पहल नहीं की। 2014 में गनोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीन भवन जिसमें दो एमओ क्वार्टर, तीन पैरामेडिकल क्वार्टर और एक वार्ड बॉय क्वार्टर के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सीएमएचओ को पत्र के द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को जमीन मांगी गई।

इसके बाद दिनांक 30 अक्टूबर 2014 को सीएमएचओ ने अधिशासी अभियंता को लेटर लिखकर क्वार्टर बनाने से पहले पुराने क्वार्टर जो जर्जर हो गए थे। उन्हें गिराकर नए क्वार्टर बनाने की स्वीकृति मांगी।

इसके बाद दिनांक 2 जनवरी 2015 को अधिशासी अभियंता ने सीएमएचओ एवं सीएचसी के प्रभारी को एक लेटर भेजा जिसमें पुराने क्वार्टर जो 35 वर्ष पुराने हो चुके थे व जर्जर हो चुके थे, इसलिए उनको असुरक्षित घोषित करने का उल्लेख किया।

इसके बाद दिनांक 6 फरवरी 2015 एवं 21 फरवरी 2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने सीएमएचओ को पुराने हो चुके जर्जर भवन को गिराने की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा।

इसके बाद सीएमएचओ के द्वारा एक बार फिर से 26 फरवरी 2015 एवं 24 मार्च 2015 को अधिशासी अभियंता को क्वार्टर गिराने के लिए स्वीकृति के लिए पत्र भेजा।

तत्कालीन सीएमएचओ ने 17 फरवरी 2016 को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा जयपुर के योजना विभाग को जर्जर हो चुके भवन को गिराने की स्वीकृति के लिए पत्र लिखकर भेजा।

लेटर बाजी के इस को भी अब 4 साल हो गए लेकिन फिर भी यह पुराने और जर्जर हो चुके भवन अभी भी दोनों विभागों की स्वीकृति और अपने गिरने का इंतजार कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 years ago, CHC's quarterly shabby, medical and PWD are not paying attention