बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फार्स। बीएसएफ बॉर्डर पर डटी है। ताकि हम सुरक्षित रहे। लेकिन मंगलवार को घड़साना में एक ऐसा वाकया हुआ जिस सुनकर आप बीएसएफ पर और ज्यादा गर्व करेंगे। घड़साना में एक जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर तड़पता रहा। जो भी वहां से गुजरा बस देखता रहा। वीडियो बनाते रहे। किसी ने कोई मदद नहीं की। इतना में बीएसएफ के कमांडेंट वहां से अपनी गाड़ी से गुजरे रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
एसआई जियाराम ने बताया कि राजकुमार पुत्र करतार सिंह बावरी निवासी 2 जीएम बाइक पर सवार होकर रावला रोड पर कच्चे रास्ते से मुख्य सड़क पर चढ़ा था। इसी दौरान घड़साना से रावला की तरफ जा रही एक जीप की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी तेज थी कि जीप, बाइक सवार को करीब 20 फुट तक घसीटते हुए साथ ले गई।
जिससे युवक का एक हाथ व एक पैर फैक्चर हो गया तथा सिर में भी चोटें आने से वह बेहोश हो गया। इसी दाैरान वहां से गुजर रहे बीएसएफ की 127वीं वाहिनी के कमांडेंट अमिताभ पंवार ने घायल काे अपनी गाड़ी से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। एसआई ने बताया कि घायल युवक पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today