एनआईएस के डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर दोपहर 2 से 3 बजे तक हाेगी। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस डिप्लोमा में प्रवेश के लिए होने वाला एंट्रेंस टेस्ट कंप्यूटर-बेस्ड होगा। इसकी अवधि 1 घंटे की होगी तथा इसमें 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा तथा कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 25 प्रश्न स्पेशलाइज्ड स्पोर्ट्स थ्योरी पर आधारित होंगे। जनरल-नॉलेज, लॉजिकल-रीजनिंग तथा लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन प्रत्येक भाग से 10-10 प्रश्न पूछे जाएंगे। बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से भी 5-प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए राजस्थान में जयपुर सेंटर बनाया गया है। देश में 17 सेंटर हैं।
एआई ईईए यूजी की परीक्षा अब 16 से हाेगी
एनटीए ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (एआई ईईए यूजी) के आयोजन की तारीखें बदल दी हैं। अब यह टेस्ट 7-8 सितंबर की जगह 16, 17 एवं 22 सितंबर को होगा। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन में इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों भी घोषित कर दी है।
पीजी-पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी।