Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 5 सितंबर 2020

नौ माह बाद हुई आरएमआरएस की बैठक 5 घंटे चली एमडीएमएच को फिर से कोरोना सेंटर बनाने की तैयारी

नौ माह बाद हुई आरएमआरएस की बैठक 5 घंटे चली एमडीएमएच को फिर से कोरोना सेंटर बनाने की तैयारी

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के तीनों बड़े अस्पतालों की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) की बैठक नौ माह बाद शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज काउंसिल हाॅल में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के नेतृत्व में हुई। 18 दिसंबर के बाद हुई बैठक दोपहर तीन बजे शुरू हुई जो रात आठ बजे तक चली।

इसमें एमडीएमएच को फिर से कोरोना के लिए खोले जाने पर चर्चा हुई। हालांकि इस पर निर्णय प्राचार्य पर छोड़ा है। बैठक से पहले सुबह प्राचार्य के साथ सभी विभागाध्यक्ष और अधीक्षकों की बैठक में प्राचार्य ने पूरी तरह एमजीएच को कोरोना अस्पताल घोषित करने के लिए कहा था।

आरआरसी में आर्थोपेडिक व मेडिसिन के प्रोसिजर और एमजीएच इमरजेंसी में सर्जरी के ओपीडी चलाने की बात तय हुई, लेकिन शाम को आरएमआरएस की बैठक में फिर से एमडीएमएच के जिरिएट्रिक विंग और मदर एंड चाइल्ड विंग को कोरोना मरीजों के लिए खोले जाने पर चर्चा हुई। हालांकि इस पर अभी पूरा निर्णय नहीं हुआ है।

अस्पतालों के हालात पर बिफरे संभागीय आयुक्त, अखबारों में छपी खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा

मीटिंग की शुरुआत में ही संभागीय आयुक्त ने अखबारों में छपी अस्पतालों की खबरों की कटिंग दिखाते हुए सभी अस्पताल अधीक्षकों से जवाब मांगा। करीब 30 से अधिक अखबारों की स्लाइड और वीडियो के माध्यम से मिली शिकायतों पर डॉ. शर्मा ने जवाब-तलब करते हुए पूछा- अस्पतालों का ऐसा हाल क्यों हैं? उसके बाद सरकारी डॉक्टर जिनके निजी अस्पताल भी संचालित हैं, उनसे कहा कि आप सभी राज्य सरकार के नियमों के अनुसार काम करें। अन्यथा कार्रवाई होगी। उम्मेद अस्पताल के पास बने निजी हॉस्पिटल का नाम लेकर उन्होंने सभी को बताया कि डॉक्टर गलत काम कर रहे हैं। सभी अपना पूरा समय अस्पताल में दें और मरीजों का इलाज करें।

कैंसर मरीजों का इलाज नहीं होने को लेकर जताई नाराजगी
संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने मीटिंग में कैंसर के रोगियों को एमजीएच में इलाज नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित डाॅ. से जवाब-तलब किया। उन्होंने कहा यदि कोई समस्या है तो बताओ? इस पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डाॅ. जीएल मीणा ने कहा कि कोविड के चलते वहां मरीज आने में हिचकिचाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कैंसर मरीजों की थैरेपी को एमडीएमएच में शिफ्ट कर देंगे।
पीडब्ल्यूडी को दिवाली से पहले प्रोजेक्ट पूरे करने की हिदायत
मीटिंग में तीनों अस्पतालों में लंबित पड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए डॉ. शर्मा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट दिवाली से पहले पूरा कर हैंडओवर करने की हिदायत दी।

भास्कर ने उठाया था मुद्दा, अब 2 बजे तक कटेगी पर्ची
एमडीएमएच की ओपीडी में मरीजों की पर्ची 12 बजे तक काटने का मुद्दा भी आरएमआरएस की मीटिंग में उठा। डॉ. शर्मा ने दैनिक भास्कर में छपी खबर की कटिंग दिखाकर अधीक्षक से जवाब मांगा और समय फिर से दो बजे तक करने के लिए कहा। इस पर अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने अस्पतालों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक पर्ची बनाने के लिए नए आदेश निकालने के लिए कहा।