निजामुद्दीन-अहमदाबाद संपर्क क्रांति का इंजन फेल हो गया। इस कारण ट्रेन कोटा स्टेशन पर 20 मिनट खड़ी रही। कोटा में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। निजामुद्दीन से अहमदाबाद के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कुछ समय पहले कोटा रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची थी।
इस ट्रेन का इंजन रास्ते में ही हाफने लगा था। ड्राइवर व असिस्टेंट ड्राइवर किसी तरह ट्रेन को कोटा लाए। कोटा के प्लेटफार्म पर रेल कर्मियों ने उसे चेक किया। साथ ही इंजन को डिब्बों से अलग करने की सिफारिश की। ट्रेन जब निर्धारित 10 मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना नहीं हुई तो यात्री असमंजस में आ गए।
बाद में उन्होंने रेल कर्मियों से पूछताछ की तो वास्तविकता सामने आई। इसके बाद रेलवे यार्ड से दूसरा इंजन मंगवाया गया।