Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 5 सितंबर 2020

कलेक्टर-एसपी ने किया गुरुद्वारा बुड्डाजोहड़ का दौरा, 7 से गाइडलाइन से खुलेंगे धार्मिक स्थल

कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा एवं एसपी राजन दुष्यंत ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी अनलाॅक-4 की गाइडलाइन की पालना को लेकर गुरुद्वारा बुड्डाजोहड़ का दौरा किया। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि अनलाॅक-4 की गाइडलाइन के अनुसार 7 सितंबर से धार्मिक स्थल खुलेंगे। गाइडलाइन की 100 प्रतिशत पालना हो, इस बात को लेकर प्रबंध समिति से बातचीत की।

ऐसे बड़े धार्मिक स्थल जहां अंतरराज्यीय दर्शनार्थी आते हैं, उनका निरीक्षण कर गाइडलाइन की पालना के लिए आवश्यक चर्चा व निरीक्षण किया जाना था। इसी संदर्भ में गुरुद्वारा बुड्डाजोहड़ प्रबंध समिति को बताया गया कि आने वाले दर्शनार्थी सामाजिक दूरी की पालना करते हुए एक से दूसरे दर्शनार्थी के बीच 6 फीट की दूरी होनी चाहिए।

धार्मिक स्थल की साफ-सफाई व स्वच्छता के साथ-साथ हाथ धोने की व्यवस्था, सेनेटाइजर इत्यादि की माकूल व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने बताया कि प्रबंध समिति ने आश्वस्त किया है कि कोविड-19 के दौरान अनलाॅक-4 की गाइडलाइन की अक्षरशः पूरी पालना की जाएगी।