Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

बगरू में फैक्ट्री पकड़ी, 15948 किलाे ग्रीस और 9000 लीटर मिलावटी पेट्राेलियम पदार्थ मिला

बगरू थाना पुलिस ने मिलावटी पेट्राेलियम पदार्थाें की बडी खेप पकड़ी है। फैक्ट्री में पाउडर, मिट्टी, काला तेल मिलाकर हजाराें लीटर पेट्राेलियम पदार्थ, ग्रीस तैयार की जा रही थी, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने 2 दिन पहले 800 लीटर मिलावटी डीजल के साथ 3 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में सामने आया कि रीकाे एरिया बगरू में मैसर्स श्याम केमिकल इंडस्ट्रीज से मिलावटी डीजल लाया गया था। जहां पुलिस ने दबीश दी ताे दाे यूनिट चल रही थी। जिनमें अवैध तरीके से मिलावटी डीजल, ग्रीस, ऑयल तैयार किS जा रहे थे। पुलिस ने रसद अधिकारी काे बुलाकर चैकिंग की। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री संचालक संजय नगर कालवाड़ राेड निवासी लक्ष्मीनारायण (40) काे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सफेद पाउडर के 25 कट्‌टे और सफेद चूने के 25 कट्‌टे मिले
एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री से मिलावटी ग्रीस के 21 ड्रम मिले। जिनमें 15948 किलाे ग्रीस है। रबर प्राेसेस ऑयल के 11 ड्रम, जिनमें 2200 लीटर ऑयल, सफेद पाउडर के 25 कट्टे व सफेद चूने के 25 कट्टे मिले। काले तेल के 33 ड्रम में 6930 लीटर पेट्राेलियम पदार्थ मिला है।
फैक्ट्री में दाे यूनिट मिलावटी डीजल में चल रहा था अवैध काम
फैक्ट्री में दाे यूनिट मिलावटी डीजल, ग्रीस व अन्य पदार्थ बनाने पर काम कर रही थी। पहली यूनिट में ग्रीस बनाने और विभिन्न नाप की बाल्टियाें में पैकिंग करने का काम चल रहा था। वहीं दूसरी यूनिट में काले तेल से प्राेसेसिंग की जा रही थी। फैक्ट्री मालिक के पास पुलिस काे लाइसेंस भी नहीं मिला। जांच में सामने आया है कि मिलावटी माल बाइपास व आस- पास ट्रकाें से सप्लाई करके बेचा जाता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Factory caught in Bagru, 15948 fort grease and 9000 liters adulterated petroleum material found