ये तस्वीर श्रीगंगानगर शहर के गाेल बाजार की मंगलवार रात 10 बजे की है। शहर में काेराेना संक्रमण शुरू हाेने के 163 दिन बाद बाजार देर रात तक न खाेलने की बंदिश हटी है। इससे बाजार में चहल-पहल रही। व्यापारियाें काे भी सुखद अहसास हुआ। व्यापारियों का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद रहने से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था। अब बंदिशें हटने से फिर बाजार में कारोबार गति पकड़ेगा। इससे दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी राहत मिलेगी। शहर की अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर आने से हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा।
खतरा अभी टला नहीं,मास्क पहनें और शारीरिक दूरी रखें
अभी काेराेना का खतरा टला नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि बाजार ऐसे ही खुला रहे और काेराेना का संक्रमण न फैले तो तीन नियमों की पालना जरूरी है। पहला: फेस मास्क पहनें, दूसरा: फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और तीसरा हाथाें को सेनेटाइज कर रखें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today