सियापुर पंचायत के पलोदरा में हाल ही हुई बारिश के बाद गांव की उपस्वास्थ्य केंद्र के पास बना एक पुलिया जो कि बारिश के कारण काफी बड़ा गड्ढा हो गया था जहां से रोजाना लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
8 दिनों तक स्थानीय पंचायत या प्रशासन की ओर से पुलिया पर हुए गड्ढे भरने की सुध नही ली तो स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की गई जमा राशि में से जेसीबी मंगवा कर गड्ढे को भरवाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने स्वयं गेंती-फावड़ा लेकर आसपास के गड्ढों में भराव कर आने-जाने जैसा का रास्ता बनाया।
यहां ठीकरिया से पलोदरा, सियापुर, सालिया, कांकरा लांबावड़ला एवं सुरवानिया तक के आने जाने की एकमात्र सड़क है। जहां से रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन धारियों को गुजरना पड़ता था। वहीं छोटे वहानधारियो के कई बार गिरने से चोटिल भी हुए थे।
यहां के समाजसेवी अमृतलाल कलाल ने बताया कि 23 अगस्त को बारिश के कारण नाले के ऊपर के पुलिये में गड्ढा हो गया था। 8 दिनों तक न पंचायत न किसी प्रशासन ने इसे भरने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने खोडियार माताजी के निर्माण के लिए एकत्रित की गई सहयोग राशि से सोमवार को ठिकरिया से जेसीबी मंगवाकर मिट्टी का भराव किया व पुलिये में आसपास अन्य खड्ढे हो जाने पर स्थानीय लोगों ने आने-जाने योग्य रास्ता बनाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today