Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 2 सितंबर 2020

मंदिर जीर्णोद्धार की राशि से ग्रामीणों ने भरवाए गड्‌ढे

सियापुर पंचायत के पलोदरा में हाल ही हुई बारिश के बाद गांव की उपस्वास्थ्य केंद्र के पास बना एक पुलिया जो कि बारिश के कारण काफी बड़ा गड्ढा हो गया था जहां से रोजाना लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
8 दिनों तक स्थानीय पंचायत या प्रशासन की ओर से पुलिया पर हुए गड्ढे भरने की सुध नही ली तो स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की गई जमा राशि में से जेसीबी मंगवा कर गड्ढे को भरवाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने स्वयं गेंती-फावड़ा लेकर आसपास के गड्ढों में भराव कर आने-जाने जैसा का रास्ता बनाया।

यहां ठीकरिया से पलोदरा, सियापुर, सालिया, कांकरा लांबावड़ला एवं सुरवानिया तक के आने जाने की एकमात्र सड़क है। जहां से रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन धारियों को गुजरना पड़ता था। वहीं छोटे वहानधारियो के कई बार गिरने से चोटिल भी हुए थे।

यहां के समाजसेवी अमृतलाल कलाल ने बताया कि 23 अगस्त को बारिश के कारण नाले के ऊपर के पुलिये में गड्ढा हो गया था। 8 दिनों तक न पंचायत न किसी प्रशासन ने इसे भरने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने खोडियार माताजी के निर्माण के लिए एकत्रित की गई सहयोग राशि से सोमवार को ठिकरिया से जेसीबी मंगवाकर मिट्टी का भराव किया व पुलिये में आसपास अन्य खड्ढे हो जाने पर स्थानीय लोगों ने आने-जाने योग्य रास्ता बनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Villagers filled the pits with the amount of temple renovation