चित्रकूट नगर स्थित ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती उदयपुर, चित्ताैड़गढ़ और बांसवाड़ा के तीन काेराेना मरीजाें की मंगलवार काे माैत हाे गई। मृतकाें में जिले के सलूंबर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, चित्तौड़गढ़ निवासी 50 वर्षीय पुरुष और बांसवाड़ा निवासी 66 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।
काेराेना से अब तक उदयपुर में 42 मरीजाें की माैत हाे चुकी है। वहीं उदयपुर में मंगलवार को 43 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 2850 हो गई है। सिटी कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि एमबी अस्पताल में कार्यरत 40 वर्षीय मेल नर्स और 58 वर्षीय फीमेल नर्स, पुलिस लाइन टेकरी निवासी 57 वर्षीय पुरुष कांस्टेबल, थाना फतहनगर मावली में 48 वर्षीय कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
यहां मिले संक्रमित : चित्रकूट नगर में 40 वर्षीय पुरुष, शोभागपुरा में 42 वर्षीय महिला, अंबामाता में 40 वर्षीय महिला, रूप नगर सेक्टर-3 में 57 वर्षीय महिला, मुखर्जी चौक में 40 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-4 में 42 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-4 में 46 वर्षीय पुरुष, घंटाघर-फतहपुरा में 2-2 महिला-पुरुष, नीमच खेड़ा में 50 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-4 में 67 वर्षीय पुरुष, गायरियावास में 37 वर्षीय पुरुष, फतहपुरा में 52 वर्षीय पुरुष, नीमच खेड़ा में 45 वर्षीय पुरुष के साथ ही माछला मगरा, गणेश कॉलोनी खेरवाड़ा, सेक्टर-3, सिलावटवाड़ी हाथीपोल, सेक्टर-14, सवीना, अशोक नगर में भी 1-1 संक्रमित मिले हैं।
गंभीर मरीजाें के स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों के मोबाइल पर
ईएसआईसी काेविड हॉस्पीटल में भर्ती गंभीर कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों काे उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी। कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि संक्रमित वेंटिलेटर या बाई केप या हाई फ्लो नेसल केन्यूला ऑक्सीजन थैरेपी पर हाेने पर अपने परिजनों काे अपने स्वास्थ्य की जानकारी नहीं दे पाते हैं। अब चिकित्सा अधिकारी परिजनों काे राेज दोपहर 12.30 से 1.30 बजे के बीच मैसेज के माध्यम से जानकारी देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today