Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

170 मरीज होने में एक महीना लगा, अब एक दिन में 170 का रिकाॅर्ड, शहर में दो दिन में 78 पॉजिटिव और 2 मौत

जिले में दो दिन में कोरोना से तीन और मौतें हो गई। रविवार को रिकार्ड 170 मरीज आने के बाद सोमवार को भी शाम तक 38 नए मरीज सामने आए। अकेले शहर में दो दिन में करीब 78 नए मरीज मिले और दो मौतें हुई। जिले में 25 अप्रैल को पहला मरीज आने के साथ ही निम्बाहेडा हॉट स्पॉट बन गया। इसके बाद भी 25 मई तक संक्रमितों का आंकडा 170 ही हुआ था।

अब रविवार 6 सितंबर को एक ही दिन में 170 मरीज आए। देर रात जारी हुई 34 संक्रमितों की सूची में बड़ीसादड़ी के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रकाश चौधरी के अलावा शहर के 10 और निम्बाहेड़ा से 20 थे। सोमवार को दोपहर तक 38 नए मरीजों में 14 रावतभाटा और 17 चित्तौड़गढ़ के थे।

उदयपुर में उपचाररत शहर के छीपा मोहल्ला निवासी 76 वर्षीय रिटायर एलआईसी कर्मचारी की सोमवार सुबह और प्रजापत मार्केट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार सुबह उदयपुर में इलाज के दौरान मौत हुई थी। दोनों के शव कोरोना प्राटोकाल से बूंदीमार्ग स्थित कब्रिस्तान में दफनाए गए।

रविवार रात बेगूं निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई। मंडावरी हाल बेगूं वार्ड नंबर एक निवासी इस व्यक्ति को तीन दिन पहले संक्रमित मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ और फिर उदयपुर ले जाया गया था। बेगूं में कोरोना से यह दूसरी मौत है।

संक्रमण बढ़ता देख जिले में मीडिया को सूचना पर लगा दी सेंसरशिप

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते हुए देख राज्य सरकार आंकड़े छुपाने या कम दिखाने की कोशिश में है। कई दिन से जिलों में चिकित्सा विभाग और प्रशासन तथा राज्य मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों में बड़ा अंतर सामने आ रहा था। मीडिया में यह सच उजागर होने के बाद सरकार ने जिलों में मीडिया को जारी होने वाली डेली समग्र रिपोर्ट पर भी रोक लगा दी।

सोमवार को चिकित्सा विभाग में एक भी बार यह रिपोर्ट नहीं दी और ना ही अधिकारी अधिकृत तौर पर कुछ भी बताने को तैयार हैं। कहां गया कि अब आंकड़े राज्य मुख्यालय द्वारा ही जारी किए जाएंगे। कहां गया कि जांच कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट लैब से ही सीधे उनके मोबाइल मैसेज के जरिए पहुंच जाएगी। जिले की रिपोर्ट भी राज्य मुख्यालय से जारी होगी। जबकि हकीकत यह है कि जांच कराने वालों के पास अभी भी सीधे रिपोर्ट नहीं पहुंच रही है।

एलआईसी आफिस भी हुआ बंद, रैंडम सैंपलिंग में निकले 7 संक्रमित
शहर के किला रोड स्थित एलआईसी ब्रांच आफिस में दो दिन पहले हुई रैंडम सैंपलिंग में सात लोग पॉजीटिव निकल गए। इनमें एक विकास अधिकारी सहित दो स्टाफकर्मी, एक बीमा एजेंट, एक एजेंट की सहकर्मी, कपासन ब्रांच मैनेजर और उनके पति शामिल है।

इस सूचना से एलआईसी स्टाफ में खलबली मच गई। हालांकि रविवार देर रात रिपोर्ट के बाद भी सोमवार को आफिस सामान्य दिनों की तरह खुला और उसमें स्टाफ सहित लोग अाते जाते रहे। सीएमएचओ डा. संजीव टांक के अनुसार एलआईसी अाफिस को तीन दिन तक बंद रखने के लिए पत्र भेज दिया था। हालांकि आफिस प्रबंधन पहले इससे इनकार करता रहा। दोपहर में आफिस बंद किया गया।

संक्रमण बढ़ता देख जिले में मीडिया को सूचना पर लगा दी सेंसरशिप

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते हुए देख राज्य सरकार आंकड़े छुपाने या कम दिखाने की कोशिश में है। कई दिन से जिलों में चिकित्सा विभाग और प्रशासन तथा राज्य मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों में बड़ा अंतर सामने आ रहा था। मीडिया में यह सच उजागर होने के बाद सरकार ने जिलों में मीडिया को जारी होने वाली डेली समग्र रिपोर्ट पर भी रोक लगा दी।

सोमवार को चिकित्सा विभाग में एक भी बार यह रिपोर्ट नहीं दी और ना ही अधिकारी अधिकृत तौर पर कुछ भी बताने को तैयार हैं। कहां गया कि अब आंकड़े राज्य मुख्यालय द्वारा ही जारी किए जाएंगे। कहां गया कि जांच कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट लैब से ही सीधे उनके मोबाइल मैसेज के जरिए पहुंच जाएगी। जिले की रिपोर्ट भी राज्य मुख्यालय से जारी होगी। जबकि हकीकत यह है कि जांच कराने वालों के पास अभी भी सीधे रिपोर्ट नहीं पहुंच रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today