Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

62 कार्यालयों के 380 कर्मचारी मिले गैर हाजिर

अजमेर.जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जिले के सरकारी कार्यालयों offices में चलाए गए विशेष जांच अभियान में 380 अधिकारी और कर्मचारी employee गैरहाजिर मिले। इन सभी को सख्त चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के दल ने 62 राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया था। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में विशेष अभियान के अन्तर्गत सोमवार को राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 62 कार्यालयों में 380 अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

इन कार्यालयों में जांची हाजिरी

एडीएम प्रशासन ने सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, जिला सांख्यिकी विभाग,कलक्टर कार्यालय, नाजरात शाखा, तहसील कार्यालय, जिला रसद कार्यालय एवं समाज कल्याण विभाग का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उपमहानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ ने एवीवीएनएल एवं उपवन संरक्षक,उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिला उद्योग केन्द्र एवं आयुर्वेद विभाग, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने पशुपालन विभाग, कृषि विभाग,उद्यान विभाग, आवासन मंडल, प्रोटोकॉल अधिकारीआलोक जैन ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम उपायुक्त देविका तोमर ने कृषि विपणन बोर्ड, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने सावित्री गल्र्स कॉलेज, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय,अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त रामचन्द्र गरवा ने टीटी कॉलेज एवं पॉलीटेक्नीक कॉलेज का निरीक्षण किया।
यहां भी जांची गई हाजिरी

भिनाय उपखंड अधिकारी संजू मीणा ने स्थानीय एवीवीएनएल, सीबीईओ,सीडीपीओ,डीओआईटी,कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग, जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने जल संसाधन विभाग,भू-प्रबंध अधिकारी,खान एवं भू.विज्ञान विभाग,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग,रूपनगढ़ उपखंड अधिकारी भंवरलाल जनागल ने तहसील कार्यालय, किशनगढ़ तहसीलदार मोहन सिंह राजावत ने स्थानीय पीडल्यूडी एवं एवीवीएनएल तथा पीसांगन उपखंड अधिकारी संमदर सिंह भाटी ने स्थानीय पंचायत समिति एवं सांख्यिकी विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले में 380 अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया। सभी को कारण बताओ नोटिस देकर सख्त चेतावनी दी गई है।

read more:नोटिस देकर भूला एडीए,चैन की बंशी बजा रहे अतिक्रमी



* This article was originally published here