Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

बिना मीटर लगे ही भेजा 1735 का बिल, सरकारी स्कूल में रीडिंग शून्य फिर भी पहुंच गया उपभाेग का बिल

अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने एफआरटी के विरोध में बिजली कार्यालय, गुलाबबाग पर गुरुवार को प्रदर्शन किया। संघ के वृत्तीय महामंत्री लाल सिंह पंवार ने बताया कि प्रदर्शन के बाद सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष हेमराज डांगी, अजमेर डिस्कॉम के कार्यकारी अध्यक्ष भरत किशोर सुहालका, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अमर सिंह सांखला, प्रतीक सिंह राणावत मौजूद थे।

वामदलों का प्रदर्शन: माकपा और भाकपा (माले) ने बिजली बिलों की शिकायतों और बढ़ी दरों के खिलाफ कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया सीपीआई के जिला सचिव सुभाष श्रीमाली ने बताया कि कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र में बिजली दर वापस लेने की मांग की।

महिलाओं ने जलाई बिलाें की हाेली

बिजली की दराें में बढ़ाेतरी और बिलाें में गड़बड़ी के विराेध में गुरुवार काे जनता सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री बाहर प्रदर्शन कर बिजली बिलाें की हाेली जलाई। महिला माेर्चा अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि काेराेना के समय में सरकार ने बिजली की दरेंं बढ़ाकर पहले से आर्थिक संकट से गुजर रहे लाेगाें काे और परेशान करने का काम किया है।

ज्योति चौहान, महामंत्री कांता और अनसी देवी माैजूद थीं। इधर जनता सेना की युवा शाखा शुक्रवार काे नगर निगम की बाेर्ड बैठक में सफाई शुल्क लगाने के प्रस्ताव का विराेध करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The bill of 1735 was sent without a meter, the reading zero reached the government school;